एनएच-48 पर जयपुर से दिल्ली (Jaipur-Delhi Highway) की तरफ आने वाले रास्ते पर बुधवार को भयानक ट्रैफिक जाम लग गया। दरअसल, गुरुग्राम(Gurugram) के हीरो होंडा चौक पर बने फ्लाइओवर का मुख्य कैरिजवे बंद होने के कारण मानेसर से लेकर हीरो होंडा चौक तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने फ्लाइओवर बंद होने की एडवाइजरी मंगलवार को जारी कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग इस रूट से दिल्ली की तरफ लौटे और जाम में फंस गए।
#NH48 #JaipurDelhiHighway
Gurugram, Gurugram traffic report, Gurugram traffic police, Gurugram Hero Honda Chowk, Gurugram Haryana, Gurugram traffic today, Hero Honda Chowk flyover, Hero Honda Chowk Jaipur to Delhi flyover closed, जयपुर-दिल्ली हाईवे, हैवी ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़